उत्तर प्रदेश की मौजूदा राजनितिक हालात में एक बड़ा मोड़ आया है | जिस साइकिल की लड़ाई अभी तक मुलायम और अखिलेश के बिच चल रही थी, मुलायम के हाल ही में दिए गए बयान
उत्तर प्रदेश की मौजूदा राजनितिक हालात में एक बड़ा मोड़ आया है जिससे ये उम्मीद लगायी जा रही है की अखिलेश यादव का मुख्यमंत्री बनाना लगभग तय हो गया है| जिस साइकिल की लड़ाई अभी तक मुलायम और अखिलेश के बिच चल रही थी, मुलायम के हाल ही में दिए गए बयान से यह साफ़ हो जाता है की मुलायम अब पूरी तरह से अखिलेश के साथ हैं|
मुलायम सिंह का नया बयान:
उन्होंने यहाँ तक कह दिया की ‘अखिलेश ही होंगे अगले मुख्यमंत्री’ और अखिलेश और उनके बिच हो रही कोई भी लड़ाई एक पिता और पुत्र की अपने घर की लड़ाई है| उनका कहना है की वो खुद अखिलेश के राजनितिक प्रचार में हिस्सा लेंगे|
इन सब बातों से ये अनुमान लगाया जा रहा है की इलेक्शन कमीशन भले ही साइकिल के भविष्य के बारे में कुछ भी सोचे, पिता मुलायम ने साइकिल के चुनाव चिंन्ह को अखिलेश के सुपूर्त कर लेने का फैसला कर लिया है | इससे सबसे बड़ी राहत अखिलेश के राजनितिक गुट को मिली है जो शुरू से साइकिल को अखिलेश के चुनाव चिन्ह होने का लगातार दावा कर रहे थे|