सोनू निगम के अज़ान वाले किस्से को लगभग २ सप्ताह हो गए पर बयानबाज़ी का दौर है की थमने का नाम ही नहीं ले रहा है |
कभी कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी सोनू निगम का पक्ष लेते हुए बोलते हैं कि ये फैसला और सोनू निगम की हाज़िरजवाबी ने देश के सेकुलरों को पाठ पढ़ा दिया है |
तो कभी कोई सेलिब्रिटी सोनू निगम को खुद ही अज़ान के महत्त्व का पाठ पढ़ाने में लग जाता है | कभी कोई सेलिब्रिटी कहता है कि, मुझे तो अज़ान कि आवाज़ ही बहुत अच्छी लगती है , तो कभी कोई खुद लाउड स्पीकर का उसे करके नवरात्री में गरबा गाने पर सोनू निगम को नहीं छोड़ रहा है |
देश की सभी राजनितिक पार्टियों को एक नेशनल एजेंडा मिल गया तो न्यूज़ चैनल को टीआरपी का एक नया मुद्दा |
बहरहाल इन सबके बीच बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है , जो कि आजकल ख़ासा वायरल हो रहा है |