पहली बार ऐसा लग रहा है की उत्तर प्रदेश के इस विधानसभा चुनाव की बोल चाल की राजनीति में भी दोनों ब्रांड्स टक्कर के हैं.
आज नरेंद्र मोदी ने अपनी असेंबली इलेक्शन के दिनों की घोषणा के बाद हुयी पहली चुनावी रैली में अपनी विपक्षी पार्टियों की जमकर आलोचना की. मेरठ में हुए इस जान सभा में मोदी ने जनता से SCAM से बचने के लिए कहा. मोदी ने बताया की आज के परिवेश में SCAM का मतलब है
S समाजवादी पार्टी
C कांग्रेस
A अखिलेश यादव
M मायावती
मोदी ने ये भी कहा की उत्तर प्रदेश ने ही उन्हें प्रधान मंत्री बनाया है.
आपको बता दें की मोदी की इस SCAM की परिभाषा का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का करारा पलटवार. उन्होंने कहा की असल में SCAM का मतलब है
S Safe
C Country from
M Modi &
A Amit Shah
पहली बार ऐसा लग रहा है की उत्तर प्रदेश के इस विधानसभा चुनाव की बोल चाल की राजनीति में भी दोनों ब्रांड्स टक्कर के हैं.