Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

OMG U Turn: नरेंद्र मोदी तो आधार कार्ड को देश के लिए बड़ा ख़तरा बता रहे हैं

जैसा की सभी जानते हैं कि भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी आजकल आधार कार्ड बनवाने पर खासा जोर दे रहे हैं | यही नहीं तरह तरह के विज्ञापनों द्वारा आधार कार्ड से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में भी बताया जा रहा है |

इनकम टैक्स फ़ाइल करने के लिए आधार कार्ड आवश्यक करने बाद अब मोबाइल सिम को भी बिना आधार कार्ड के नहीं देने की कड़ी प्रक्रिया से होक गुजरने का वक़्त आ गया है |

बैंक और अन्य सरकारी कार्यालयों में पहले से ही आधार कार्ड की उपयोगिता हम सभी को पता है , यानी कि ये बात आज भारत में रहने वाले हर नागरिक को पता है कि वास्तव में बिना आधार कार्ड के आपकी कोई रियल आइडेंटिटी नहीं समझी जा सकती है , चाहे वो किसी भी क्षेत्र में हो |

Aadhar-for-children-prime-minister-narendra-modi

मोदी सरकार की तरफ से सभी देशवासियों को हर पल यही समझाने की कोशिश की जा रही है कि आधार कार्ड देश की प्रगति में बड़ा ही उपयोगी है और आवश्यक भी | अब तक भारत के ज्यादातर लोगों ने आधार रजिस्ट्रेशन करवा भी लिया है |

लेकिन खुद प्रधानमन्त्री मोदी इस वीडियो में आधार कार्ड को देश के लिए एक खतरा बता रहे हैं और भारत सरकार पर निशाना साधते हुए आम जनता को ये समझा रहे हैं कि कृपया आधार कार्ड का बहिष्कार कीजिये ये कांग्रेस की एक बड़ी चाल है |



ये वीडियो २०१३ के गुजरात के एक रैली का है जिसमें प्रधानमन्त्री उस समय की सरकार पर निशाना साधते हुए दिख रहे हैं| ज्ञात हो कि, आधार कार्ड को सबसे पहले कांग्रेस ने ही भारत में लागू करने की बात कही थी जिसका बीजेपी ने पूर जोर विरोध यह कहते हुए किया था कि, आधार कार्ड देश के सुरक्षा के लिए एक हमला है

देखिये वीडियो