Site icon Taaza Tadka

कोई सभ्य हिन्दू अपने पुत्र का नाम अखिलेश नही रखेगा: योगी आदित्यनाथ

यूपी विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण पर पहुँच चुका है , इन सबके बीच पूर्वांचल के सबसे बड़े चेहरे और भाजपा पार्टी के मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े उम्मीदवार अवाम गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ जी से जब एक मीडिया चैनल के न्यूज़ रिपोर्टर ने पूर्वांचल फतह करने कि उनकी प्लानिंग के बारे में पूछा तो योगी जी ने बोला ये तो उनके संस्कार हैं वो जो चाहें वो बोल सकते हैं , इस बार का चुनाव विकास बनाम विनाश है|

उन्होंने आगे बोला “मैं तो ये कहूंगा जिस तरह कोई सभ्य हिन्दू अपने पुत्र का नाम कंस नही रखता है , कोई सभ्य मुसलमान अपने पुत्र का नाम औरंगजेब नही रखता है उसी तरह आने वाले समय में कोई सभ्य आदमी अपने पुत्र का नाम अखिलेश नही रखेगा”

देखें पूरा विडियो

https://www.youtube.com/watch?v=eoWsBVRp1kg