Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

काश दुनिया के हर पुरुष को औरतें सनी लियोनी की तरह ख़ुशी देती: रामगोपाल वर्मा

इतना ही नहीं रामगोपाल वर्मा ने उन लोगों को जो उनके खिलाफ ट्वीट कर रहे थे ‘अशिक्षित’ भी कह डाला | एनसीपी लीडर डॉक्टर जीतेन्द्र ने रामगोपाल वर्मा से बोला सनी

यूँ तो रामगोपाल वर्मा आये दिन वाद विवाद में बने रहते हैं, लेकिन इस बार उनका विवाद थोड़ा बड़ा रूप लेता दिख रहा है| इस बार मुम्बई के थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुका है , और ये एफआईआर एनसीपी के एक लीडर डॉक्टर जीतेन्द्र अव्हाद ने किया और उनको आगाह भी किया है यदि उन्होंने माफ़ी नहीं मांगी तो उनको मुम्बई में एक भी फिल्म की शूटिंग नही करने दिया जाएगा|

असल में पूरा विवाद शुरू हुआ वुमेन डे वाले दिन से शुरू हुआ जब रामगोपाल वर्मा ने सनी लियोनी के ऊपर एक ट्वीट किया “मैं आशा करता हूँ दुनिया की सभी औरतें, दुनिया के सभी मर्दों को ऐसी ख़ुशी दे जैसी सनी लियोनी देती हैं”

Ram Gopal Tweet about Sunny Leone on Women's Day
Ram Gopal Tweet about Sunny Leone on Women’s Day

उसके बाद से ही ट्वीटर की दुनिया में एक बवाल शुरू हो गया , लोगों ने उनको काफी भला – बुरा बोला हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट को सही साबित करने के लिए एक के बाद एक ट्वीट करना शुरू किया , इतना ही नहीं रामगोपाल वर्मा ने उन लोगों को जो उनके खिलाफ ट्वीट कर रहे थे ‘अशिक्षित’ भी कह डाला|

RamGopal Say illiterate
Ramgopal Calls Illiterate When His Tweet about Sunny Leone

रामू का कहना है कि लोग जानबूझ कर मेरी बातों को नेगेटिव बना रहे हैं , जबकि सनी लियोनी कि इज्जत मेरे लिए मेरे माँ और बहन जैसी ही है|

Ramgopal Varma called it Hypocrisy by Tweet
Ramgopal called it Hypocrisy after Sunny Leone
FIR Filled By Ramgopal Varma
FIR Filed Against Ramgopal Varma

जब बात बढ़ी तो एनसीपी लीडर डॉक्टर जीतेन्द्र जी ने रामगोपाल वर्मा से सीधे तौर पर बोला कि जल्द से जल्द सनी लियोनी के इस ट्वीट पर माफ़ी मांगे नहीं तो उनको मुम्बई में कोई भी फिल्म करने नही दिया जाएगा|

Dr. Jitendra Awhad on Ramgopal Varma
Dr. Jitendra Awhad on Ramgopal Varma

 

Preeti Mishra

Preeti Mishra

Content Writer | Foodie | Motivator | Political Analyst