इतना ही नहीं रामगोपाल वर्मा ने उन लोगों को जो उनके खिलाफ ट्वीट कर रहे थे ‘अशिक्षित’ भी कह डाला | एनसीपी लीडर डॉक्टर जीतेन्द्र ने रामगोपाल वर्मा से बोला सनी
यूँ तो रामगोपाल वर्मा आये दिन वाद विवाद में बने रहते हैं, लेकिन इस बार उनका विवाद थोड़ा बड़ा रूप लेता दिख रहा है| इस बार मुम्बई के थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुका है , और ये एफआईआर एनसीपी के एक लीडर डॉक्टर जीतेन्द्र अव्हाद ने किया और उनको आगाह भी किया है यदि उन्होंने माफ़ी नहीं मांगी तो उनको मुम्बई में एक भी फिल्म की शूटिंग नही करने दिया जाएगा|
असल में पूरा विवाद शुरू हुआ वुमेन डे वाले दिन से शुरू हुआ जब रामगोपाल वर्मा ने सनी लियोनी के ऊपर एक ट्वीट किया “मैं आशा करता हूँ दुनिया की सभी औरतें, दुनिया के सभी मर्दों को ऐसी ख़ुशी दे जैसी सनी लियोनी देती हैं”
उसके बाद से ही ट्वीटर की दुनिया में एक बवाल शुरू हो गया , लोगों ने उनको काफी भला – बुरा बोला हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट को सही साबित करने के लिए एक के बाद एक ट्वीट करना शुरू किया , इतना ही नहीं रामगोपाल वर्मा ने उन लोगों को जो उनके खिलाफ ट्वीट कर रहे थे ‘अशिक्षित’ भी कह डाला|
रामू का कहना है कि लोग जानबूझ कर मेरी बातों को नेगेटिव बना रहे हैं , जबकि सनी लियोनी कि इज्जत मेरे लिए मेरे माँ और बहन जैसी ही है|
जब बात बढ़ी तो एनसीपी लीडर डॉक्टर जीतेन्द्र जी ने रामगोपाल वर्मा से सीधे तौर पर बोला कि जल्द से जल्द सनी लियोनी के इस ट्वीट पर माफ़ी मांगे नहीं तो उनको मुम्बई में कोई भी फिल्म करने नही दिया जाएगा|