Site icon Taaza Tadka

एक दिन RSS ही BJP के लिए ख़तरा बनेगा, मेरा Nature व Signature नहीं बदलेगा-Ravish Kumar

नेता लगा दीजिये, अभिनेता लगा दीजिये, जरुरत हो तो ५० तरह की धाराएं लगा दीजिये लेकिन मैं साहस तो करता रहूंगा|
न बदला है न बदलूंगा हमारा देश सबसे बड़ा लोकतंत्र है इसके लिए आवाज़ अवश्य उठाते रहेंगे | ऐसा बोलना था रविश कुमार का, जो कि गुजरात के एक चैनल के इंटरव्यू में पहुंचे थे |

आरएसएस और बीजेपी तालमेल के सवाल पर रविश ने कहा कि, ये वही लोग हैं जो कल को चल के खुद BJP के लिए ख़तरा बनेंगे |

दरअसल हाल ही में रविश कुमार को फेसबुक पर किसी ने गाली के धमकी दी थी जो कि आरएसएस गुजरात का ही कार्यकर्ता था |

इस बाबत रविश ने कहा, कोई भी पार्टी एक ही एजेंडा को लेके जिंदगी भर नहीं चल सकती है | और जब ये एजेंडा ख़त्म हो जाएगा तब तक ये लोग काफी हद तक बीजेपी को बदनाम कर चुके होंगे | और उस वक़्त इस बदनामी से छूटने में वक़्त लगेगा | ये गाली देने वाले देशभक्त ही बीजेपी की इमेज को सबसे ज्यादा धूमिल क़र रहे हैं |
गोदी मीडिया पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए रविश कुमार ने कहा कि,

‘मीडिया को समझने की जरुरत है कि वो आम जनता के परेशानियों को दिखाने वाली मीडिया है ना की सरकारी नौकर’ |

देखिये पूरा इंटरव्यू