लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि सपा प्रत्याशी ने निधन के सम्बन्ध में अम्बेडकरनगर के डीएम से रिपोर्ट लेके जल्द ही भारतीय निर्वाचन आयोग
अम्बेडकरनगर जिले की आलापुर सीट से सपा के प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया का रविवार को जनसंपर्क रैली के दौरान दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया| वहां का चुनाव रद्द होगा|
रविवार को राजेसुल्तानपुर कस्बे में वे एक मददाता के पैर छूने झुके ही थे की, अचानक से उनके सीने में तेज दर्द उठा और वे अचेत होके वहीं गिर पड़े| कार्यकर्ता उनको पास के निजी चिकित्सा केंद्र में ले गए जहाँ डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया|
लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि सपा प्रत्याशी ने निधन के सम्बन्ध में अम्बेडकरनगर के डीएम से रिपोर्ट लेके जल्द ही भारतीय निर्वाचन आयोग को भेजेंगे| आयोग के निर्देशानुसार आगे कि कार्यवाही कि जायेगी|
चूँकि इस सीट से नामांकन प्रक्रिया ख़त्म हो चुकी है इसलिए माना ये जा रहा है कि इस सीट के लिए बाद में उपचुनाव होंगे|