फिलहाल हम तो बस दुआ करेंगे कि जल्द से जल्द ये पावर लव बर्ड्स अपने रिश्ते को सबके सामने स्वीकार करें और सिद्धार्थ की माँ का सपना जल्द से जल्द पूरा हो
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा , जिनका अभी बीते महीने १६ जनवरी को ही जन्मदिन बिता है , ऐसे मौके पर उनकी खासमखास कही जाने वाली आलिया भट्ट न नजर आएं ऐसा कैसे हो सकता था | और जिसके बाद से उनके रिलेशनशिप को लेके दोनों ही सितारों के फैन जल्द से जल्द अपने फ़ेवरेट स्टार का रिलेशनशिप स्टेटस कमिटेड होते देखना चाहते हैं लेकिन दोनों ने अभी तक सरेआम बात कबूल नहीं की है |
हालाँकि आये दिन दोनों को एक दूसरे के साथ घूमते फिरते और चहलकदमी करते हुए देखा जा सकता है| लेकिन अभी जो बात सामने आयी है वो कही न कही इन दोनों स्टार के फैन के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी हो सकती है |जी हाँ , बीते गुरुवार को ये दोनों सितारे हमे एक कैफ़े में लंच करते हुए साथ में दिखे और इसके बाद ही आलिया और सिद्धार्थ दोनों एक साथ सिद्धार्थ के घर रवाना हो गए|
उसके बाद वहां से सिद्धार्थ की माँ और आलिया एक साथ बहार निकली और सिद्धार्थ मल्होत्रा की माँ ने आलिया को गाडी में बैठने के लिए कहा और उनके मुह से निकला “आओ बहु” | अब सोचने वाली बात ये है कि भले ही ये स्टार अपने रिलेशनशिप स्टेटस को दुनिया से छिपाते फिर रहे हो लेकिन “आओ बहु” का मतलब उनका हर एक फैन बहुत ही अच्छी तरह समझ सकता है |
फिलहाल हम तो बस दुआ करेंगे कि जल्द से जल्द ये पावर लव बर्ड्स अपने रिश्ते को सबके सामने स्वीकार करें और सिद्धार्थ की माँ का सपना जल्द से जल्द पूरा हो |