Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बीच अनबन शुरू

सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बीच काफी खीचतान हुई लेकिन एकमत सहमति नही बन पायी | अब मनोज सिन्हा के बाद केशव प्रसाद मौर्या जो कि वर्तमान

यूपी के मुख्यमंत्री की ताजपोशी को लेके 7-8 दिन की जद्दोजहद के बाद अब जब बीजेपी के राजमहंत कहे जाने वाले योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बना दिया गया है| उसी बीच विरोधियों के स्वर तेज होने लगे हैं|

लेकिन विरोधी पार्टी के साथ साथ अपने बीजेपी के खुद के नेता ही आपस की तानाबान में उलझते दिख रहे हैं|

जी हाँ हम बात कर रहे हैं यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की| दरअसल यूपी के मुख्यमंत्री के चयन के लिए बीजेपी ने जहां एक सप्ताह लगा दिया, वहीं अब मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर भी पार्टी में माथापच्ची का दौर जारी है।

सीएम आदित्यनाथ योगी ने केशव प्रसाद मौर्या एवं अन्य मंत्रियों के साथ लखनऊ में विभाग के बंटवारे को लेके मीटिंग किया| लेकिन यूपी के गृह मंत्रालय को लेके सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बीच काफी खीचतान हुई लेकिन एकमत सहमति नही बन पायी|

दरअसल केशव प्रसाद का कहना है कि गृह मंत्रालय उनके पास रहे जबकि परंपरा के अनुसार गृह मंत्रालय सीएम के पास रहता है | इसलिए उम्मीद कि जा रही है कि ये विभाग योगी को ही मिलेगा|

बहरहाल योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां वे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से इस बाबत मुलाकात करेंगे।

बता दें कि, यूपी मुख्यमंत्री कि रेस में योगी आदित्यनाथ के अलावा केशव प्रसाद मौर्या और मनोज सिन्हा जैसे लोगों का नाम शामिल था| किन्तु ताजपोशी के एक दिन पहले योगी आदित्यनाथ का नाम सामने आते ही सबको हैरान कर दिया|

माना जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दबाव में आके बीजेपी को ये फैसला लेना पड़ा |

हालांकि उत्तर प्रदेश की राजनीति में श्री राम मंदिर को तवज्जो देना कोई नयी बात नहीं है और वैसे भी इस बार का विधानसभा चुनाव ख़ासा सांप्रदायिक राजनीति पर आधारित रहा , जिससे खुद प्रधानमन्त्री मोदी भी अपने आप को अछूता नही रख सके

इतना ही नहीं ताजपोशी वाले दिन ही मनोज सिन्हा ने नाराजगी जताई और वे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कि ताजपोशी में कही भी दिखाई नही दिए|

अब मनोज सिन्हा के बाद केशव प्रसाद मौर्या जो कि वर्तमान उप- मुख्यमंत्री हैं उन्होंने गृह मंत्रालय को लेके अपनी नाराजगी जाताई है|

Read More: 

Facts You Would Like To Know About UP CM Yogi Adityanath’s Oath Day

देखिये कैसे CM योगी आदित्यनाथ ने सरेआम किया ओवैसी को बेइज़्ज़त