जैसा की हम सभी समझते थे कि इस बार का उत्तर प्रदेश का इलेक्शन बड़ा ही टक्कर का होने वाला था पर आज सुबह से ही आ रहे रुझानों ने इस बात की संभावना जता दी थी की इस बार का रिजल्ट एक तरफ़ा होने वाला है और ऐतेहासिक भी.
अभी तक उत्तर प्रदेश के शत प्रतिशत नाइट्ज़ नहीं आये हैं पर जो नतीजे अभी तक अआए हैं और बचे हुए सीटों का जो रुझान है उससे बीजेपी को दो तिहाई बहुमत साफ़ मिलता हुआ दिख रहा है.
४०३ सीटों से बीजेपी को ३२० सीटों से भी जड़ मिलने के असर हैं. उसी तरफ मौजूदा समाजवादी सरकार (कांग्रेस गठबंधन के साथ) को मात्र ४५-५० सीटें मिलने के अनुमान हैं जबकि बसपा को उम्मीद से काफी कम लगभग १९-२० सीटें मिलने वाली हैं. इस बड़ी जीत का पूरा श्रेय माननीय मोदी जी को दिया जा रहा हैं क्योंकि वो अकेले एक ऐसे चेहरे के तौर पर चुनाव में उतरे जिसने बाकी हर चेहरे को ख़ारिज कर दिया.
लोगों ने तो यहाँ तक कयास लगाना शुरू कर दिया हैं की २०१९ की लोक सभा चुनाव में भी बीजेपी की ही सरकार बनने वाली हैं. खैर, २०१९ का जनता का फैसला जो भी हो, पर अभी २०१७ के इस प्रचंड जीत पर बीजेपी को ढेरो बधाई.