Site icon Taaza Tadka

राम मंदिर यूपी का पहला एजेंडा, सुनील सिंह कूड़ा: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश का चुनाव हो और मुद्दा राम मंदिर का न उठे ऐसे हो भी तो कैसे भला ? इस बार भी भारतीय जनता पार्टी इस एजेंडे को धार देने में लग गयी हैं |

आजकल फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर एक जोक काफी प्रचलित हो रहा है ,

श्री राम भगवान से सीता माता पूछ रही हैं की “प्रभु आप इतने उतावले होक कहाँ जा रहे हैं “ तो इसपे भगवान श्री राम जी कहते हैं “प्रिये उत्तर प्रदेश में लोग मुझे याद कर रहे हैं लगता हैं चुनाव आ गया “

जी हाँ उत्तर प्रदेश का चुनाव हो और मुद्दा राम मंदिर का न उठे ऐसे हो भी तो कैसे भला ? इस बार भी भारतीय जनता पार्टी इस एजेंडे को धार देने में लग गयी हैं | बीजे पी संसद योगी आदित्यनाथ के कहा हैं की राम मंदिर की निर्माण प्रक्रिया काफी आगे बढ़ चुकी हैं| यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही संवैधानिक दायरे में रहकर आयोध्या में राम मंदिर बनाया जाएगा |

आदित्यनाथ ने यह बात चुनाव प्रचार करते हुए बस्ती के अपने दौरे में लोगों को संबोधित करते हुए कहा | उन्होंने सपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा की मुलायम सिंह यादव इस बात से डरे हुए हैं कि कही कांग्रेस सरकार के साथ गठबंधन का अखिलेश यादव का फैसला समाजवादी पार्टी का पूरी तरह से उत्तर प्रदेश में सफाया ही ना कर दे | उन्होंने कहा कि ये वही कांग्रेस हैं जो १ महीने पहले सपा के खिलाफ यात्रा निकाली थी |

हिन्दू युवा वाहिनी में चल रही लहर को लेके योगी जी ने कहा कि सुनील सिंह कूड़ा हैं और इसीलिए उनको पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया हैं |