देश में सबका साथ और सबका विकास वाला एक बढियां माहौल बनेगा तो ये कहने में कोई हर्ज़ नहीं होगा की उत्तर प्रदेश में बीजेपी के अंदाज में अच्छे दिन शुरू हो गए
आज हुए योगी आदित्यनाथ की पहली कैबिनेट मीटिंग में बड़े फैसले लिए गए हैं. अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग के पहले ही योगी ने प्रदेश में कई बड़े फैसले पर मुहर लगायी हुयी थी और आज उनके इस मीटिंग से जनता को बड़ी उम्मीदें थी.
हालांकि कुछ फैसलों को अभी भी सही तरीके से नहीं निभाया जा रहा है और लोगों की और सरकारी कर्मचारियों की मनमानी के चर्चे चरों तरफ हैं, फिर चाहे वो पुलिस का रोमियो स्क्वाड हो जहाँ महिला सुरक्षा के नाप अपर पुलिस तो पुलिस बल्कि उसकी आड़ में कुछ असामाजिक तत्व भी अपनी मनमानी कर रहे हैं और चाहे अवैध बूचड़खानों को बंद कराने की कोशिश में वैध कारोबारियों पर गिरती हुयी गाज.
कुछ पल के लिए अगर ये मान लें, इस तरह की घटनाएं जल्दी ही बंद होंगी और प्रदेश में सबका साथ और सबका विकास वाला एक बढियां माहौल बनेगा तो ये कहने में कोई हर्ज़ नहीं होगा की उत्तर प्रदेश में बीजेपी के अंदाज में अच्छे दिन शुरू हो गए हैं.
आज हुयी कैबिनेट मीटिंग में लिए गए कई बड़े फैसले इस बात की तरफ इशारा करते हैं की आने वाले दिनों में और भी कड़े और जनता की भलाई से जुड़े फैसलों को महत्त्व दिया जा सकता है.
मसलन, जहाँ आज एक तरफ कैबिनेट ने किसानों के ३६००० करोड़ क़र्ज़ को माफ़ करने का फैसला लिया है वहीँ दूसरी तरफ प्रदेश में उत्पादित गेहूं को पूरी तरह से सीधे किसानों से खरीदने का भी बड़ा फैसला लिया गया है.
इससे किसानों को जो गेहूं की खेती से जुड़े हैं खरीददार ढूंढने की और अच्छी कीमत न मिलने के सिरदर्द से छुटकारा मिलेगा.
इसी के साथ कैबिनेट ने कई अन्य फसलों पर भी मुहर लगायी है जो आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता के लिए फायदेमंद और कारगर साबित हो सकते हैं.