Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

केजरीवाल ने रिश्वत लिया इससे सहमत नहीं हूँ, प्रूफ होना चाहिए : योगेंद्र यादव

जहाँ एक ओर विरोधी तेवर तेज हो गए हैं वहीं कुछ समय पहले ही आम आदमी पार्टी से अलग होक खुद की ‘स्वराज’ पार्टी का गठन करने वाले योगेंद्र यादव ने साफ़ तौर पर कहा

शनिवार रात जैसे ही कपिल मिश्रा को दिल्ली सरकार ने कैबिनेट मंत्री के पद से दरखास्त किया , कपिल मिश्रा ने साफ़ तौर पर ये बात रखी कि आज(रविवार) को वो अपनी बात सबके सामने रखेंगे और कुछ तथ्यों को लेके खुलासे करेंगे |

आज सुबह सुबह हुई प्रेस कांफ्रेंस में कपिल मिश्रा ने कहा कि , ‘मैंने अरविन्द केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से २ करोड़ की रिश्वत लेते देखा था’ |

हालांकि जब उनसे पूछा गया कि आप उस समय क्यों नहीं बोले तो कपिल मिश्रा ने सीधे तौर पर केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि ,
‘केजरीवाल से जब मैंने इसके बारे में पूछा तो उन्होंने बोलै ये राजनीती में होता रहता है’

कपिल मिश्रा के इस बयान के बाद से राजनितिक पार्टियों में उथल पुथल होना शुरू हो गया है | मनीष सिसोदिया के बयान आये है कि ,
‘ये बेबुनियाद बातें हैं , जिन पर कोई भरोसा नहीं किया जा सकता है ‘

जहाँ एक ओर विरोधी तेवर तेज हो गए हैं वहीं कुछ समय पहले ही आम आदमी पार्टी से अलग होक खुद की ‘स्वराज’ पार्टी का गठन करने वाले योगेंद्र यादव ने साफ़ तौर पर कहा कि, ‘बिना किसी सबूत के मैं इस बात पर सहमत नहीं हूँ कि केजरीवाल ने रिश्वत ली है ‘

इन सबके बीच पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता और राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास ने ट्वीट करके कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि, ‘ जो भी पार्टी और कार्यकर्ताओं के हित में होगा हमसब मिलकर वो फैसला लेंगे’ |