यूपी इलेक्शन में भाजपा ने हालांकि किसी भी मुख्यमंत्री पद के कैंडिडेट के नाम की घोषणा नही की है| लेकिन भाजपा के एक मुख़्य उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ के समर्थक उनके समर्थन पर फेसबुक ही नहीं बल्कि यू ट्यूब पर योगी आदित्यनाथ की बानगी बखारने से नही चूंक रहे हैं |
खुद पार्टी द्वारा तो उनके लिए गाने बनाये ही जा रहे हैं साथ ही साथ उनके कई समर्थकों ने उनके लिए गाने बनाये हैं जो की उत्तर प्रदेश में ख़ासा पसंद भी किये जा रहे हैं|
गाना – जनता C.M माँग रही है , श्री योगी योगी
अकबरपुर में योगी योगी, सुल्तानपुर में योगी योगी
https://www.youtube.com/watch?v=ow4Ag_fgabY
https://www.youtube.com/watch?v=bqFl-nj85vA
https://www.youtube.com/watch?v=QvmZM5jLx1o