Site icon Taaza Tadka

योगी आदित्यनाथ के समर्थन में बने ये गाने हो रहे हैं यूट्यूब पर वायरल

यूपी इलेक्शन में भाजपा ने हालांकि किसी भी मुख्यमंत्री पद के कैंडिडेट के नाम की घोषणा नही की है| लेकिन भाजपा के एक मुख़्य उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ के समर्थक उनके समर्थन पर फेसबुक ही नहीं बल्कि यू ट्यूब पर योगी आदित्यनाथ की बानगी बखारने से नही चूंक रहे हैं |

खुद पार्टी द्वारा तो उनके लिए गाने बनाये ही जा रहे हैं साथ ही साथ उनके कई समर्थकों ने उनके लिए गाने बनाये हैं जो की उत्तर प्रदेश में ख़ासा पसंद भी किये जा रहे हैं|

गाना – जनता C.M माँग रही है , श्री योगी योगी
अकबरपुर में योगी योगी, सुल्तानपुर में योगी योगी

सिंगर –  प्रभाकर मौर्य

गाना – अबकी बार योगी सरकार
भगवे की है उठी सुनामी,संघ में यूपी डोली है

सिंगर – कुश दुबे

गाना – हमारी शान है योगी, सनातन मान हैं योगी
यूपी पुकारे यही नाम हो

सिंगर – सुंदर पांचाल वैदिक

https://www.youtube.com/watch?v=ow4Ag_fgabY

गाना – मूड बना के योगी सेना जब घर से निकली
          ता झंडा श्री राम के राम – जनम भूमि पे लहरी

सिंगर –  प्रभाकर मौर्य

गाना – चलो रे भैया अबकी बनाये योगी सरकार के
तबे अवध में मंदिर बनी  मेरे प्रभु श्री राम के

सिंगर –  प्रभाकर मौर्य

https://www.youtube.com/watch?v=bqFl-nj85vA

गाना – देश को अपने बचाना है , योगी सरकार को लाना है
सपा बसपा कांग्रेस से मुक्त प्रदेश कराना है

सिंगर –  प्रभाकर मौर्य

https://www.youtube.com/watch?v=QvmZM5jLx1o