यूँ तो योगी आदित्यनाथ अपने बड़े ही तीखे तेवर और छवि के कारण विशेष तौर पर जाने जाते हैं | कभी कोई बयान तो कभी भाषणबाज़ी |
जब से योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बने हैं तब से उनके एक्शन प्लान की सराहना पुरे देश में हो रही है |
योगी आदित्यनाथ को यूँ तो हमेशा गुस्से और तीखे स्वरुप में देखा जाता है लेकिन यहां पर योगी आदित्यनाथ कुछ इस मिज़ाज़ में संसद में लोगों से रूबरू हुए कि खुद स्पीकर भी अपनी हसी रोक नहीं पायी और हँसते हँसते लोट पोट हो गयी
देखिये योगी आदित्यनाथ ने आखिर ऐसा क्या बोला
https://www.youtube.com/watch?v=5HUMctL7ymY