Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

योगी आदित्यनाथ को CM बनाने की मांग को लेके देखिये इस युवक ने क्या किया

मुख्यमंत्री चाहे जो हो लेकिन योगी आदित्यनाथ का नाम दूर दूर तक फिलहाल दिखाई नही दें रहा है जबकि हिंदुत्व चेहरे के नाम पर इस बार के यूपी चुनाव

जहाँ BJP की सरकार यूपी में एक बहुमत से बड़े ही आसानी से बन गयी वही यूपी मुख्यमंत्री पद को लेके ख़ासा कश्मकश में मोदी सरकार दिख रही है|

बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के सभी उम्मीदवारों के समर्थक हालांकि अपने अपने दावेदार के समर्थन में जी-तोड़ जुटे हुए हैं लेकिन हर किसी को १८ मार्च को आने वाले फैसले का इंतज़ार है जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री का नाम बता के उस पर मुहर लगने का काम होगा|

हालांकि मुख्यमंत्री पद के सभी उम्मीदवारों के समर्थक बड़ी ही सिद्दत से अपने अपने नेता को यूपी की राजगद्दी पर बैठते हुए देखना चाहते हैं लेकिन बीजेपी के राज-महंत कहे जाने वाले योगी आदित्यनाथ के समर्थक ने बीते गुरुवार कुछ ऐसा किया कि हदें पर हो गयी|

प्रिंस नाम का ये समर्थक योगी आदित्यनाथ के समर्थन में २०० फ़ीट ऊँचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया| सिंधौटी गांव के रहने वाले प्रिंस ने ये हरकत उमरीबेगमगंज थानाक्षेत्र के तहत आने वाले बेलसर बाजार में की|

बताया जा रहा है कि इस टावर के गार्ड पन्नालाल को प्रिंस पहले से ही जानता था तो उसने सबसे पहले गार्ड को पूड़ी- सब्जी लाने के लिए बाहर भेज दिया और उसके जाते ही टावर पर चढ़ गया|

वहां से वह जोर जोर चिल्लाने लगा “यूपी का मुख्यमंत्री सिर्फ योगी आदित्यनाथ जी महाराज को बनाया जाए “| आसपास के लोगों ने उसको बहुत समझाया लेकिन कामयाबी ना मिलने पर पुलिस को बुलाया गया| फिर किसी तरह गांव के प्रधान के समझाने पर वह टावर से नीचे उतरा|

प्रिंस ने बाद में मीडिया के सामने दावा किया कि उसने प्रधान के साथ तरबगंज के बीजेपी विधायक से बात करने के बाद टावर से उतरने का फैसला किया| प्रिंस के मुताबिक उसे आश्वासन दिया गया कि उसकी मांग गवर्नर तक पहुंचा दी जाएगी|

बहरहाल मुख्यमंत्री चाहे जो भी हो लेकिन योगी आदित्यनाथ का नाम दूर दूर तक फिलहाल दिखाई नही दें रहा है जबकि हिंदुत्व चेहरे के नाम पर इस बार के यूपी चुनाव में योगी आदित्यनाथ को खूब प्रचारित किया गया था|

Read More:

राज-महंत योगी आदित्यनाथ नहीं होंगे यूपी के मुख्यमंत्री, जानिये क्यों

योगी आदित्यनाथ के समर्थन में बने ये गाने हो रहे हैं यूट्यूब पर वायरल